बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर राजद एवं पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा और कहा कि डॉ. सिंह को उन लोगों ने ही धोखा दिया जिनके लिए वह जीवन भर खड़े रहे।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में सोमवार को आयोजित तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ मेरा जुड़ाव आपातकाल के समय से ही था। उन्हें उन लोगों ने ही धोखा दिया, जिनके लिए वह जीवन भर खड़े रहे। ऐसे लोगों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है, वे सिर्फ सत्ता की राजनीति में लिप्त हैं।”
तेजस्वी के ‘बाबू साहेब’ वाले बयान पर RJD को देनी पड़ी सफाई
श्री कुमार ने राजद अध्यक्ष श्री यादव पर कटाक्ष करते हुए मतदाताओं से पूछा, “वह ऐसे नेता हैं जिनके आठ-नौ बच्चे हैं और उनमें से सात बेटियां हैं लेकिन उन्हें बेटियों पर कोई भरोसा नहीं है। क्या इस तरह के आदर्श आप अनुसरण करना चाहते हैं।”