Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू यादव ने छोटे बेटे को सौंपी पार्टी की कमान, बोले- मेरे बाद तेजस्वी लेंगे सारे फैसले

land for job scam

land for job scam

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बड़ा ऐलान किया। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब से मेरे बाद पार्टी के सर्वेसर्वा उनके छोटे बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) होंगे। पार्टी के अंदर जो भी फैसले लिए जाएंगे, वो तेजस्वी ही लेंगे। लालू के इस बायन के बाद यह साफ हो चुका है कि पार्टी की कमान पूरी तरह से तेजस्वी के हाथ में आ चुकी है।

बता दें, आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में हो रहा है। यह अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा। अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई।

बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही उनके उत्तराधिकारी होंगे। वही पार्टी का कामकाज देखेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण या नीतिगत मामलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे। वही सारे फैसले लेंगे।

हमें संगठित रहना है, यही हमारी ताकत

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अभी मुझसे पहले आप लोगों को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। तेजस्वी ने जो कहा है, आप लोग उसको अमल में लाएं। सभी को संगठित रहना है। यही हमारी और पार्टी की ताकत है। जो लोग इधर-उधर झांकते हैं, वो कहीं के नहीं रहते हैं।

महिला नक्सलियों के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार

लालू ने कहा कि हम लोग कभी-कभी गलत बयानबाजी कर जाते हैं। हमें हर समय संभल कर बोलना चाहिए। हम लोगों ने फैसला लिया है कि किसी भी मुद्दे पर बयान मीडिया को अब तेजस्वी यादव ही देंगे।

Exit mobile version