नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया। 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा। नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहे।
कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुँचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा।
नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहा। pic.twitter.com/18NBtSxJo3
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 16, 2020
बता दें कि दोनों नेताओं ने राजनीति की शुरुआत एक साथ की थी, लेकिन नीतीश कुमार ने कई बार लालू यादव का साथ छोड़ दिया। 2015 में लालू और नीतीश ने साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी, लेकिन बाद में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ चले गये थे। इससे राजद को बड़ा झटका लगा था।
पराली जलाने पर तीन किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, सचिव समेत चार निलंबित
बता दें कि लालू यादव फिलहाल जेल में बंद हैं। रांची की सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है। अपनी जमानत याचिका में लालू यादव ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में अपनी आधी सजा काट ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अपनी बीमारी का भी हवाला दिया था। बिहार चुनाव में लालू यादव की कमी राजद को बहुत खल रही है।