Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू यादव को जेल या बेल? रांची हाइकोर्ट में आज होगी सुनवाई

लालू यादव Lalu Yadav

लालू यादव

बिहार चुनाव का बिगुल बज चुका है और इस बार सियासी अखाड़े में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के व्यंग की कमी महसूस की जा रही है। लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। हालांकि, उनकी जमानत पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में आधी सजा काट लेने का हवाला दिया गया है।

आज लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। चाईबासा कोषागार मामले में तकरीबन 37 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू को 24 जनवरी 2018 को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। लालू प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए सजा की आधी अवधि पूरी होने की दलील देकर न्यायालय से इस केस में जमानत देने की अपील की है।

मप्र : निर्वाचन आयोग ने 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की

पिछली सुनवाई के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से बताया गया था कि लालू प्रसाद 29 महीने तीन दिन की सजा काट चुके हैं। आधी सजा पूरी होने में अभी एक महीने कम है। इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है। इसके बाद मामले को 9 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया था।

RBI से ग्राहकों को EMI या लोन की ब्याज दरों पर नहीं मिली राहत

गौरतलब है कि लालू यादव, चारा घोटाले से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं। लालू को मई 2018 में इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। उनका अगस्त 2018 से रिम्स में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version