पटना। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के एक ट्वीट के बाद पटना पुलिस के एक दारोगा समेत आधे दर्जन जवान सस्पेंड कर दिए गए हैं। ये कम ही देखने को मिलता है जब प्रशासन विपक्षी पार्टियों के ट्वीट पर भी नोटिस ले ले। दरअसल इस ट्वीट में पटना पुलिस के इन जवानों के खिलाफ सबूत के तौर पर एक वायरल वीडियो भी था।
सर्दियों में छोटे बच्चों को रखें हर बीमारी और संक्रमण से दूर, इन टिप्स की मदद से
RJD के इसी ट्वीट पर नप गए पटना पुलिस के आधे दर्जन जवान!
बताया जा रहा है कि पटना पुलिस के एसएसपी ने एक दारोगा समेत 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि RJD के ट्वीट वाला ये वीडियो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था। इसके बाद लालू की पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया। इस ट्वीट में RJD के ऑफिशियल हैंडल से लिखा गया है कि ‘बिहार में कोई पुल, जीरो माइल या बाइपास रोड नहीं है जहां से पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली नहीं होती हो! इस वसूली का हिस्सा SP, DSP से लेकर DGP तक जाता है! इस वसूली में ‘कोताही’ होने पर कर्मियों का तबादला हो जाता है क्योंकि सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं!’
आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: प्रशांत कुमार
हाल ही में पुलिस के ऐसे कुछ और वीडियो हुए वायरल
हाल ही में पटना पुलिस की घूसखोरी का एक नमूना सामने आया था जब घूस में पेड़ा लेनेवाले दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। ये सब एक ऐसे वीडियो की वजह से मुमकिन हो पाया था जो एक पूर्व एयरफोर्स कर्मी ने बनाया था। इस मामले में भी पटना पुलिस के आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। घूस में पेड़ा मांगने की ये घटना राजधानी पटना के पुनाईचक के पास हुई थी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रिश्वतखोरी के वीडियो के वायरल होने के बाद इस पूरे मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की गई।
29 दिन बाद बड़ा झटका, नए साल में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम
घूस मांगने की ये घटना करीब हफ्ते भर पहले की है। पूरा मामला वाहन चेकिंग से जुड़ा थाहै। एएसआई का नाम भोला राय ने चेकिंग के दौरान प्रदूषण के कागजात नहीं रहने पर एयरफोर्स के पूर्व कर्मी से घूस के एवज में एक किलो पेड़ा मांगा था। पता चला कि एक दुकान से उसने सेटिंग कर रखी थी। इस दुकान में पीड़ित से एक किलो पेड़े की कीमत वसूल कर आरोपी दारोगा को पेमेंट एप के जरिए ट्रांसफर कर दिया जाता था।