Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मकान मालिक के भाई ने महिला पर बरसाई गोलियां, मौत

Murder

Murder

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के भोला का पुरवा मोहल्ले में गुरुवार दोपहर बाद किराये पर रह रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने वाला मकान मालिक भाई वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस विभाग के आलाधिकारी ने घटनास्थल की जांच की।

सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी संगीता वर्मा (36) पत्नी रामनारायन सोनी अपने दो बेटों एवं एक पुत्री के साथ धूमनगंज के भोला का पुरवा निवासी अभिमन्यु शुक्ला के मकान में किराये का कमरा लेकर लगभग सात वर्ष से रह रही थी।

संगीता का पति रामनारायन ई-रिक्शा चलाकर बच्चों को भरण-पोषण करता है। आज सुबह उसका पति गुरुवार सुबह ई-रिक्शा लेकर चला गया, घर पर संगीता एवं बच्चे ही थे। तभी किसी बात को लेकर मकान मालिक का भाई अभिमन्यु शुक्ला सभी किरदारों को गालियां देने लगा, जिसका संगीता वर्मा ने विरोध किया तो उसने ताबड़तोड़ फायरिंग करके भाग निकला।

अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी, समिति ने लगाई मुहर

गोली से घायल संगीता को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दिया है।

Exit mobile version