जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले के कलाल सेक्टर में माइन ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है।
फिलहाल इसकी पुष्टि सेना की तरफ से नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक घायलों को उपचार के लिए कमान अस्पताल ऊधमपुर भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वहां पर सेना लगातार सर्च अभियान चला रही है। इसमें बड़ी संख्या में जवान लगे हुए हैं।
जंगल तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सेना का कहना है कि एक हफ्ते तक अभी और ऑपरेशन चल सकता है। आतंकियों की तलाश में हर एक रणनीति अपनाई जा रही है।
वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र से कोई वास्ता नहीं : शाह
आतंकियों की तलाश में तीन हजार से अधिक सैन्य जवान और पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगा हुआ है।