Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किन्नौर के बाद लाहौल में हुआ लैंडस्लाइड, थम गया नदी का प्रवाह

landslide

लाहौल लैंडस्लाइड

लाहौल-स्पीति जिला में प्रकृति का कहर जारी है। अभी बादल फटने के कारण हुई तबाही की भरपाई हुई भी नहीं थी कि अचानक पहाड़ी टूटने के कारण चन्द्रभागा नदी का जल प्रवाह थम गया है। जल प्रवाह थमने के कारण डैम की स्थिति बन गई है।

घटना पट्टन घाटी में जुंडा नाले के समीप हुई है, जब पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर चन्द्रभागा नदी के मध्य आ गया।

पहाड़ी से टूटने वाला हिस्सा इतना अधिक है कि चन्द्रभागा नदी का जल प्रवाह रुक गया है। जल प्रवाह रुकने के कारण साथ लगते 3 गांवों को खतरा बन गया है।

नजदीक के कुछ हिस्सों में पानी फैल गया है जिस कारण उपजाऊ भूमि में भी पानी इकट्ठा हो गया है। जल प्रवाह रुकते ही ग्रामीणों में दहशत बन गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।

Exit mobile version