नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स ने बड़ी छापेमारी की है। यहा के बिल्डर और डेवलपर्स के यहां आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है।
LAC पर जारी गतिरोध के बीच भारत-चीन में डब्ल्यूएमसीसी को लेकर आज करेंगे बातचीत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और प्रमुख शहर इंदौर में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां बिल्डर और डेवलपर्स के यहां आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि बिल्डर प्रदेश के एक बड़े आईपीएस अधिकारी का रिश्तेदार है।
बता दें कि भोपाल के एक बड़े बिल्डर पर काफी समय पहले से ही इनकम टैक्स विभाग की नजर थी। इसके बाद भोपाल, इंदौर और उसके आसपास के कई ठिकानों पर आईटी का छापा चल रहा है। बताया जा रहा है कि बिल्डर के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से करीबी संबंध हैं। ऐसे में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।