छपरा। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के हरिहरनाथ आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में आज गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब (Liquor) बरामद की गई है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक से 696.81 लीटर विदेशी शराब (Liquor) बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
डॉ. मंगला ने बताया कि पुलिस शराब मंगवाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।