उत्तराखंड के गोपाल उप्रेती विश्व के पहले किसान बन गए हैं जिन्होने 2.16 मीटर लंबा धनिया का जैविक पौधा उगा कर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया। अल्मोड़ा के उप्रेती ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले से दर्ज 1.8 मीटर धनिए के पौधे को चुनौती दी।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर पुनः हुए कोविड-19 पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अल्मोड़ा के जी एस ऑर्गेनिक एप्पल फॉर्म में उप्रेती ने पूर्ण रूप से जैविक धनिया की फसल बिना पॉली हाउस के उगाई जिसमें पौधे की अधिकतम लंबाई सात फुट एक इंच रिकॉर्ड की गई। उनके फॉर्म में सात फुट तक की लंबाई के बहुत सारे पौधे रिकॉर्ड किए गए।
उप्रेती ने बताया कि उन्होंने लगभग 10 नाली क्षेत्र में धनिया की फसल उगाई थी। सभी पौधों की लंबाई साढ़े पांच फुट से ऊपर की है। धनिया के पौधे की औसत गोलाई पांच से 10 फुट तक भी देखी गई। पौधे के तने की मोटाई आधे इंच से लेकर एक इंच तक भी देखी गई।