Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद बरामद

Terrorist

Terrorist arrested

श्रीनगर। बांडीपोरा जिले के पापचन इलाके के पास से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-taiyyaba) के एक आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आतंकी के पास से सुरक्षाबलाें ने हथियार तथा गोलाबारूद भी बरामद किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान महबूब-उल-इनाम निवासी नादिहाल के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी महबूब-उल-इनाम निवासी नादिहाल को पापचन के पास सुरक्षा बलों ने एक नाके के दौरान रोका गया था।

नक्सलियों ने सरपंच का अपहरण कर उतारा मौत के घाट

कड़ी पूछताछ में उसके बताए गए स्थान से सुरक्षा बलों ने आपत्तिजनक सामग्री और 3 एके राइफल, 10 मैगजीन, 380 राउंड, 2 किलो आईईडी एक्सप पदार्थ, 1 चीनी ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। आतंकी से आगे की पूछताछ जारी है।

Exit mobile version