Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के ए-कैटेगरी के आतंकी जुनैद अहमद भट को किया ढेर

Junaid Ahmed Bhat

Junaid Ahmed Bhat

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर के डचिगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान जुनैद अहमद भट (Junaid Ahmed Bhat) के रूप में हुई है। जुनैद लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का ए-कैटेगरी का आतंकी था। वो गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि डचिगाम के ऊपरी इलाकों में अभी ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

बताया जा रहा है कि ये उस मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देखा।

दरअसल, सुरक्षाबलों को डचिगाम के जंगल में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें अभी तक एक आतंकी मारा गया है।

Exit mobile version