Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी सब्ज़ार अहमद राथर गिरफ्तार, गोला-बारूद और पिस्तौल बरामद

LeT terrorist Sabzar Ahmed Rather arrested

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकवादी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया जानकारी के बाद 13 राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बांदीपोरा में हाजिन इलाके के पास चेक चंद्रगीर क्षेत्र से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान सब्ज़ार अहमद राथर उर्फ़ आतिश भाई (Subzar Ahmad rather ) के रूप में की गयी है।

विकास दुबे मुठभेड़ मामले में जस्टिस चौहान को आयोग से हटाने संबंधी अर्जी की खारिज

अधिकारी ने कहा, “आतंकवादी के पास से हथियार, गोला बारूद समेत एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगज़ीन और चार पिस्तौल राउंड बरामद किये गए हैं। आतंकवादी हाल ही में लश्कर से जुड़ा था और उसका काम हाजिन इलाके के आस-पास विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देना था।”

उन्होंने बताया कि हाजिन थाने में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नाका पर हमले में दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये जबकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर सज्जाद समेत दो आतंकवादी भी मारे गये थे।

Exit mobile version