नई दिल्ली| कोविड-19 महामारी के कारण अभ्यर्थियों की मुश्किलों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का आखिरी मौका दिया है। अब इस सुविधा का फायदा उठाते हुए एनईईटटी यूजी 2020 (NEET UG 2020) अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में परीक्षा सिटी सेंटर समेत कई चीजों में करेक्शन कर सकते हैं। एनटीए ने इस संबंध में NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है।
जो अभ्यार्थी 13 सितंबर को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन के लिए यह सुविधा 30 सितंबर तक खुली रहेगी। 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक करेक्शन की जा सकती है।
CBSE 12वीं कंपार्टमेंट के नतीजे 10 अक्टूबर तक किए जाएंगे जारी
इन चीजों में कर सकते हैं सुधार
- माता के नाम में
- पिता के नाम में
- लिंग
- वर्ग
- दिव्यांग
- नेशनेल्टी
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को देश भर में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस के साथ आयोजित की गई। अब स्टूडेंट्स को इस परीक्षा की आंसर की का इंतजार है। एनटीए भी जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी कर सकता है।