Aadhaar कार्ड को फ्री में अपडेट कराने का मौका अब खत्म होने वाला है। अब आप आधार कार्ड में डिटेल्स फ्री में अपडेट नहीं करा सकेंगे। आधार हमारे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है। ऐसे में इसे हमेशा अपडेट रखना हमारी जिम्मेदारी है। कई बार लोगों को इसमें कई बदलाव कराने होते हैं। जो वो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों की तरीकों से की जा सकती हैं। अगर आपको भी Aadhaar कार्ड अपडेट कराना है तो समय रहते करा लें। वरना बाद में आपको इसके लिए फीस देनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं समय रहते आप फ्री में आधार को कैसे अपडेट करा सकते हैं।
बता दें, उनलोगों को Aadhaar कार्ड अपडेट कराना जरुरी है जिन्होंने 10 साल या उससे पहले बनवाया था। इन 10 साल में जिन लोगों ने Aadhaar में कोई भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें ये काम करना बहुत जरुरी है। सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है।
कल तक है फ्री अपडेट का मौका
बता दें, Aadhaar कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ कल तक यानि 14 जून का समय है। इसके बाद आधार अपडेट कराने पर आपको फीस देनी पड़ सकती है। हालांकि, फीस कितनी है इस बात कि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
कौन चला रहा आपके Aadhar पर फर्जी SIM, ऐसे करें आसानी से पता
फिलहाल ऑनलाइन अपडेट कराने पर आपको किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं, ऑफलाइन सेंटर पर आपको 50 रुपये फीस देनी पड़ती है।
ऐसे अपडेट करें Aadhaar में डिटेल्स
>> सबसे पहले Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
>> अब यहां My Aadhaar सेक्शन में अपडेट आधार पर क्लिक करें।
>> यहां अपना आधार नंबर और सीक्रेट कोड डालें।
>> इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
>> OTP डालें और आगे बढ़ें।
Aadhar में फोटो बदलना हुआ आसान, जानें कैसे कराएं अपडेट
>> इसके बाद एड्रेस, फोन नंबर, नाम या डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए अपनी डिटेल भरें, और सबमिट पर क्लिक कर दें।
>> आपकी डिटेल्स 2-4 दिन में अपडेट हो जाएंगी।