Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फ्री आधार अपडेशन की बढ़ गई लास्ट डेट, इतने महीनों का मिला मौका

Aadhaar card

Aadhaar card

फ्री Aadhar अपडेशन को लेकर खुशखबरी है। आधार को फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। पहले इसको फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट 14 जून थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है। बता दें, Aadhar प्राधिकरण ने ऐसे लोगों को आधार अपडेट कराना जरूरी कर दिया है जिन्होंने पिछले 10 साल में एक भी बार उसमे कोई भी अपडेट नहीं कराया है।

इसके लिए अब UIDAI ने इसकी फ्री अपडेशन की लास्ट डेट को भी दोबारा बढ़ा दिया है। अब लोगों के पास 3 महीने का पर्याप्त समय है जिससे वो अपने आधार में चीजें अपडेट करा सकते हैं। जिन्होंने अब तक आधार अपडेट नहीं कराया था ये उन सभी लोगों के लिए राहत की बात है।

सुरक्षाबलों ने पांच विदेशी आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें, कोई भी Aadhar होल्डर अपने आधार को फ्री में ऑनलाइन अपडेट कर सकता है। मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आधार पोर्टल एक जरिये ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है। इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। वहीं, अगर आप अपने नजदीकी आधार सेंटर जा कर आधार में कुछ अपडेट कराते हैं तो उसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना पड़ सकता है।

3 महीने का बढ़ गया समय

बता दें, पहले Aadhar यूजर्स को डेमोग्रॉफिक डिटेल्स यानि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स मुफ्त में अपडेट करने के लिए 15 मार्च से 14 जून तक का समय दिया गया था। 14 जून को इसकी डेडलाइन खत्म हो गई थी। हालांकि, आधार प्राधिकरण ने एक बार फिर 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब लोग 14 सितंबर 2023 तक अपने आधार में मुफ्त में डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं।

Exit mobile version