नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 31 दिसंबर से पहले-पहले हर हाल में अपना आवेदन कर लें। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय ने आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर रखी है।
संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी
इसे भी पढ़ें-GATE 2021: यहां पढ़िए पूरा परीक्षा शेड्यूल, इस दिन जारी होगा प्रवेश पत्र आधिकारिक सूचना के मुताबिक, कुल 3,54,005 उम्मीदवारों ने 70,000 स्नातक सीटों के लिए आवेदन किया था। जबकि पीजी पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1,46,997 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदनों की संख्या ज्यादा है।
यह पहली बार है जब दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तौर पर अपनाई गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने कटऑफ के हिसाब से कोर्स व कॉलेज चुनें और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें।