Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश की अंतिम तारीख 31 दिसंबर बढ़ी

SBI एसबीआई

एसबीआई

नई दिल्ली| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सीनियर सिटीजन को एक तोहफा दिया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 फीसद गिरावट का अनुमान

इससे पहले बैंक ने घोषणा की थी कि यह योजना 30 सितंबर तक वैध होगी।  बैंक ने मई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई ‘वीकेयर’ सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की थी। इस समय घटती ब्याज दरों को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को उच्च ब्याज दर प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।

मस्जिद निर्माण के लिए चंदा लेने को तय हुई गाइडलाइन, इन लोगों से नहीं लेंगे मदद

एसबीआई की इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट्स का एक्स्ट्रा प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ 31 दिसंबर 2020 तक लागू रहेगी। इस स्कीम में 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम 5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए होती है।

Exit mobile version