नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए अभ्यर्थी अब 5 जून रात 12 बजे तक reetbser22.in पर आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। इस संबंध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बोर्ड सचिव और रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा शुल्क के चालान बनाने और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का एक और अवसर देने का निर्णय किया है।
बता दें, REET परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। पेपर 1 (स्तर 2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर 2 (स्तर 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
स्तर 1 परीक्षा कक्षा 1-5 के छात्रों के लिए शिक्षण पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है और स्तर 2 कक्षा 6-8 के लिए है।
सिलेबस
REET Paper-I ( कक्षा I से V के लिए) प्राथमिक चरण
इस चरण में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सेक्शन में 30 प्रश्न 30 अंकों के होंगे।
सेक्शन 1- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
सेक्शन 2- भाषा I (अनिवार्य)
सेक्शन 3- भाषा II (अनिवार्य)
सेक्शन 4- गणित
IGNOU ने जारी किया पीएचडी प्रवेश परिशा का रिजल्ट, यहां करें चेक
इस चरण में भी 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन- 3 तक में 30 प्रश्न 30 अंकों के होंगे। वहीं सेक्शन-4 में 60 प्रश्न 60 अंकों के पूछे जाएंगे।
सेक्शन 1- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
सेक्शन 2- भाषा I (अनिवार्य)
सेक्शन 3- भाषा II (अनिवार्य)
IDBI में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी
सेक्शन 4-गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान या कोई अन्य विषय