यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की आज यानी 15 दिसंबर लास्ट डेट है। इसके अलावा 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की भी आज ही अंतिम तरीख है। परीक्षा फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने की स्थिति में छात्र 18 दिसंबर तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
कम समय में ऐसे करें यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी
यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की संभावित डेट जारी हो चुकी है। ऐसे में अब परीक्षा की तैयारी और मजबूत करने के लिए छात्रों के पास बहुत कम समय बचा है।
इस बचे हुए समय में छात्र-छात्राएं मॉडल पेपर के जरिए अपनी तैयारी कर सकते हैं। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पेपर अपलोड कर दिए हैं। छात्र नीचे दिए गए सिंपल स्टेप फॉलो कर आसानी से पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड के मॉडल पेपर
छात्रों को सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहा होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर 2021-22 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें।
कप्तानी विवाद पर कोहली ने तोडी चुप्पी, बोले- किसी ने कप्तान बने रहने को नहीं कहा
इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट लिस्ट नजर आएगी। आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें।
कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
बता दें कि डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षा की संभावित तारीखों का एलान कर दिया है। प्रदेश में बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल को शुरू होंगी। 10 मई तक 10वीं की परीक्षा चलेगी, जबकि 12 मई तक 12वीं की परीक्षा चलेगी। हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।