नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन का आज (7 सितंबर) अंतिम दिन है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास आज आवेदन का अंतिम मौका है।
ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2020 है। ऑफलाइन चालान से आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2020 है। कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) की तिथि 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक तय की गई है।
एसबीआई के कर्मचारियों को लगने वाला है बड़ा झटका, 30 हजार लोगों को देगी वीआरएस
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता –
- शैक्षिक योग्यता – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकंडरी (10+2) पास होना जरूरी है।
- आयु सीमा – आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवदेन शुल्क – 100 रुपए। महिला उम्मीदवारों और एससी-एसटी व एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।
- आवेदन शुल्क भुगतान का मोड – अभ्यर्थी भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड आदि के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक चालान से ऑफलाइन मोड से भी आवेदन किया जा सकता है।
21 अगस्त को एसएससी ने अहम नोटिस जारी कर अपने उस दिशा-निर्देश को दोहराया है जिसमें उसने कहा था कि फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट करने के बाद उसमें करेक्शन या सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन करने वाले बहुत से अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से इस तरह की मांग कर रहे थे। ‘
जेईई मुख्य परीक्षा का आंसर शीट जल्द किया जाएगा जारी
आयोग ने कहा कि यही इंस्ट्रक्शन नोटिफिकेशन में आगे दो बार और दोहराई गई है। ऐसे में उम्मीदवार अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन अच्छी तरह जांच परख कर भरें। उसमें किसी तरह का बदलाव का कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।








