नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में इस समय सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के 16 और सहायक लेखाकार (असिस्टेंट अकाउंटेंट) के 32 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। दोनों पदों के लिए आज (29 सितंबर) आवेदन की अंतिम तिथि है।
बिहार चुनाव : उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, मायावाती के साथ बनाएंगे तीसरा मोर्चा
पावर कारपोरेशन में सभी प्रकार की भर्तियां विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से की जाती हैं। आयोग में इस समय रिक्त पड़े पदों की सूची तैयार करने, आवेदन निकालने, परीक्षा कराने, साक्षात्कार कराने और परिणाम घोषित का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर – 16 वैकेंसी –
- शैक्षणिक योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रुजेएशन एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग
- आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष ।
- एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी।
- चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा व हिन्दी टाइपिंग टेस्ट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए सत्र में दाखिले के लिए पूर्वांचल के छात्रों में होड़
आवेदन फीस
- यूपी के एससी, एसटी वर्ग के लोगों के लिए- 700 रुपये
- अनारक्षित, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एव ईडब्ल्यूएस – 1000 रुपये
- आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/पेमेंट गेटवे या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चालान के माध्यम से जमा होगा।
- भर्ती परीक्षा अक्टूबर माह के चौथे सप्ताह में आयोजित होगी।