शामली/लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कोर्ट रूम में बुधवार को संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjeev Jeeva) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को उसका पैतृक गांव की जमीन पर अंतिम संस्कार हुआ है। अंतिम यात्रा में पत्नी पायल को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे। इधर, पति की हत्या के बाद अब पत्नी पायल और परिवार के लोगों से सुरक्षा की मांग की है। पत्नी ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करते हुए खुद के सुरक्षा की मांग की है। इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट सुनवाई करेगा।
भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्या कांड में आजीवन कारवास की सजा पाने वाला मुजफ्फरनगर के शाहपुर आदमपुर निवासी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjeev Jeeva) हत्या व एससीएसटी के एक केस में बुधवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर लाया गया था। जहां उसकी गोली मारकरहत्या कर दी गई।
गैंगस्टर जीवा की पत्नी पहुंची SC, यूपी सरकार ने कहा- अंतिम संस्कार के लिए दी जा सकती है इजाजत
इसमें एक बच्ची लक्ष्मी और पुलिस कर्मी घायल हुए है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्ची का हाल चाल लेने के ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टरों को इस घटना में घायलों का बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इधर जीवा (Sanjeev Jeeva) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। इसमें उसके शरीर में 16 गोलियों के निशान पाए गए हैं। छह उसकी छाती पर और दो उसके हाथों पर लगने के बाद गोली आर-पार हो गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केजीएमयू ने बयान जारी कर बताया कि उसे मृत अवस्था में बलरामपुर अस्पताल लाया गया था। आशंका है कि जीवा के शरीर से पार हुई गोलियां ही सिपाही और 18 महीने की बच्ची को भी लगी। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
पांच से छह लाख कीमत की है रिवाल्वर
कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी जीवा की गोली मारकरहत्या कर दी गई है। वकीलों ने हमलावर विजय को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसके पास से जो रिवाल्वर बरामद हुई है वो चेक रिपब्लिक मेड मैग्नम अल्फा .357 बोर रिवॉल्वर से नाम जानी जाती है। इसकी रिवॉल्वर की कीमत 5-6 लाख है। पंजाब— हरियाणा में यह ज्यादा मिलती है। भारत में ये रिवॉल्वर और कारतूस प्रतिबंधित नहीं है।
Sanjeev Jeeva Murder: फायरिंग के दौरान घायल हुई बच्ची से मिलने पहुंचे सीएम योगी
अब बहू को न फंसाए सरकार
बेटे संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva) की हत्या के बाद पूरा परिवार गहरे सदमें में है। इसी बीच जीवा (Sanjeev Jeeva) की मां कुंती का बयान आया है। उनका कहना है कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ। अपराधियों को सजा देने के लिए न्यायालय है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही से उनके बेटे की हत्या हुई है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में हर कोई एक दूसरे को मारता दिखेगा। अब उनकी प्रदेश सरकार से यही अपील है कि जीवा (Sanjeev Jeeva) की पत्नी पायल और उसके बच्चों को किसी भी मामले न फंसाया जाए।