Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में खुशियां लाती है ये मूर्ति, जानिए इसे रखने की सही दिशा

Laughing Buddha

Laughing Buddha

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी चीजों का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए बेहद जरूरी है कि हर चीज उचित दिशा में रखी जाए। लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) को घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इससे घर में प्रसन्नता का माहौल रहता है। आइए ज्योतिषाचार्य प्रभु दयाल दीक्षित से जाने लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) रखने के फायदे और कुछ जरूरी बातें।

कौन है लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)?

मान्यता के अनुसार, जापान के रहने वाले होताई ने बौद्ध धर्म अपना लिया था। उन्होंने काफी तपस्या की थी। जिससे उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई। ज्ञान प्राप्ति के बाद होताई जोर-जोर से हंसने लगा। उन्होंने लोगों को हंसाना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था। उन्होंने कई देशों की यात्रा की। जहां भी गए लोगों को हंसाया। तब से उनका नाम लाफिंग बुद्धा पड़ गया। जिसका मतलब हंसते हुए भगवान बुद्ध है।

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की मूर्ति का महत्व

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) को खुशियों का प्रतीक माना गया है। लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही नकारात्मक प्रभाव समाप्त होता है। परिवार में सभी सुखी जीवन व्यतीत करते हैं।

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) रखने की सही दिशा?

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) को किसी भी जगह नहीं रखना चाहिए। सही दिशा में रखने से ही लाभ मिलता है। लाफिंग बुद्धा घर के मुख्य द्वार के सामने होना चाहिए। पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को बच्चों के स्टडी रूम में रखने से उनका मन पढ़ाई में लगता है।

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) घर में कहां होना चाहिए?

ज्योतिषाचार्य प्रभु दयाल दीक्षित के अनुसार, लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की मूर्ति को घर के मुख्य द्वार के सामने रखना चाहिए। उसकी ऊंचाई करीब 30 इंच होनी चाहिए। लाफिंग बुद्धा को रसोईघर, डाइनिंग एरिया, बेडरूम और बाथरूम में नहीं रखना चाहिए।

Exit mobile version