चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई काफी लोकप्रिय होती जा रही है। फेंग यानि वायु और शुई यानि जल। इसमें बताए गए टिप्स की मदद से आप जीवन में आ रही कई मुश्किलों का सामना कर सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार, कुछ वस्तुएं को घर में रखना बहुत ही शुभ माना गया है। फेंगशुई में सबसे महत्वपूर्ण है लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)। इसे घर की खुशहाली की चाबी कहा जाता है। लाफिंग बुद्धा को फेंगशुई का भगवान माना जाता है।
>> लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) से घर में आ रही नेगेटिविटी भी दूर होती है।
>> लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) यदि आपको कोई गिफ्ट करें तो बहुत शुभ माना जाता है।
>> फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखने से ही लाभ मिलता है।
>> लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की मूर्ति को यदि बच्चों के स्टडी रूम में रखा जाए तो उनका पढ़ाई में मन लगता है और एकाग्रता आती है।