Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Lava अपने स्मार्टफोन में कर रहा बड़ा बदलाव, एक साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

Lava Android 11

Lava Android 11

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने Lava Z2, Lava Z4,, Lava Z6 और Lava MyZ ट्रिपल कैमरा मॉडल के यूजर्स के लिए Android 11 अपडेट की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि अपडेट को पहले 25 जुलाई से Z4, Z6 और MyZ मॉडल में रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद Lava Z2 यूजर्स भी को आने वाले महीनों में अपडेट प्राप्त होगा। आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि लावा Z2, Z4, Z6 और My Z को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। ये हैंडसेट अभी स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

एंड्रॉयड 11 अपडेट इन फोन मॉडल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग, चैट बबल, डार्क मोड शेड्यूलिंग और डिजिटल वेलबीइंग जैसी बेहतर सुविधाएं लाएगा। इसके अलावा, नया एंड्रॉइड बेहतर यूजर प्राइवेसी, एक बेहतर मीडिया कंट्रोल और एक कन्वर्सेशन और नोटिफिकेशन मेनेजर को और बेहतर बनाएगा। नया सॉफ्टवेयर अपडेट ओटीए के रूप में जारी किया जाएगा। फोन की सेटिंग में जाकर भी अपडेट को डाउनलोड किया जा सकता है।

Jio के इन प्लान को टक्कर देने के लिए Airtel-Vi ने लॉन्च किए शानदार डेटा प्लान

Android 11 अपडेट के बाद पहले से ज्यादा मजेदार होगा फोन का यूज, दिखेंगे ये नए फीचर्स

>> फ़ोन में तीन नोटिफिकेशन केटेगरी को जोड़ा जाएगा जो कन्वर्सेशन, अलेर्टिंग और साइलेंट मोड होंगे।

>> बिल्ट इन स्क्रीन रिकॉर्डर का फीचर मिलेगा।

>> मीडिया कंट्रोल: एंड्रॉयड 11 के साथ, मीडिया प्लेयर को आसानी से क्विक सेटिंग सेक्शन में लाया जा सकेगा।

>> वनटाइम परमीशन और ऑटो-रीसेट: एंड्रॉयड 11 के साथ, उपयोगकर्ता उन ऐप्स को एक बार में अनुमति दे सकते हैं जिन्हें माइक, कैमरा या लोकेशन तक पहुंच की आवश्यकता होती है। इसके बाद उस ऐप के बंद होते ही परमीशन वापस ले ली जाती है।

World Emoji Day: इमोजी दुनिया की सबसे तेज भाषा, सोश्ल मीडिया पर रोज 1000 करोड़ बार इन्हें भेजते हैं हम

>> चैट बबल के रूप में कन्वर्सेशन को पिन करने का ऑप्शन मिलेगा ताकि वे हमेशा अन्य ऐप्स और स्क्रीन के टॉप पर दिखाई दें।

>> एंड्रॉयड 11 अपडेट के बाद स्मार्ट रिप्लाई और स्मार्ट फोल्डर बनाकर आप ऐप्स को फोन में रख सकेंगे। इसके लिए आप वर्क, फिटनेस, फूड, गेम्स ऐप्स आदि के लिए अलग फोल्डर बना सकते हैं।

>> स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसे थर्ड पार्टी फोटो शेयरिंग ऐप के लिए बेहतर सपोर्ट के साथ कैमरा परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन फंक्शन की सुविधा मिलेगी।

>> एंड्रॉयड 11 अपडेट डार्क मोड, डिजिटल वेलबीइंग को शेड्यूल करने में आपको सक्षम बनाएगा।

Exit mobile version