Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Lava ने लॉन्च किया बिग स्क्रीन फोन, कीमत जान हो जाएँगे हैरान

Lava launches big screen phone, price will be surprised

Lava launches big screen phone, price will be surprised

ऑनलाइन स्टडी को सपोर्ट करने के लिए देशी ब्रांड Lava ने नया स्मार्टफोन Z2 Max को लॉन्च किया है। Lava Z2 Max बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ आता है। Lava Z2 Max की कीमत Lava Z2 Max की कीमत 7,799 रुपये रखी गई है। ये 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का साथ आता है। इसे दो कलर ऑप्शन में में पेश किया गया है। इसमें Stroked Blue और Stroked Cyan कलर ऑप्शन शामिल हैं। दोनों कलर के बैक पर पैटर्न है। Lava Z2 Max को इसके ऑफिशियल वेबसाइट, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Lava Z2 Max स्पेसफिकेशन्स डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Lava Z2 Max Android 10 (Go edition) पर चलता है। इसमें 7-इंच की HD+ (720×1,640 pixels) स्क्रीन 258ppi पिक्सल डेंसिटी और 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में क्वाड कोर MediaTek Helio प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 2GB DDR4X रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo ने लॉन्च किया E-Store, 80 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स खरीदने का मौका

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। ये f/1.85 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा एक 2-मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में ये 8-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi, 4G VoLTE, Bluetooth v5, GPS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें accelerometer, proximity sensor, and ambient light sensor दिए गए हैं। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने कहा है इसे 3 घंटे और 47 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है इस पर यूट्यूब वीडियो फुल वॉल्यूम और ब्राइटनेस के साथ 9 घंटे और 8 मिनट तक चलाया जा सकता है।

 

Exit mobile version