नई दिल्ली| एक्ट्रेस लवीना लोध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट पर महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लवीना ने महेश भट्ट को इंडस्ट्री का डॉन बताते हुए उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। लवीना के आरोपों के बाद महेश भट्ट के वकील ने स्टेटमेंट जारी कर इन सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इराक में कोरोना के 3785 नए मामले, 3.75 लाख लोग रोगमुक्त
वकील ने कहा, ‘हम आरोपों का खंडन करते हैं। इस तरह के आरोप न केवल झूठे और अपमानजनक हैं बल्कि कानून मे इसके गंभीर परिणाम हैं। हमारे क्लाइंट कानूनी सलाह के अनुसार कार्रवाई करेंगे।’
लवीना ने कहा, ‘मैं महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल की पत्नी हूं। मैंने उनके खिलाफ तलाक का मामला दर्ज किया है क्योंकि मुझे पता चला कि वह ड्रग्स और लड़कियां सप्लाई करते हैं। इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है। महेश भट्ट इस इंडस्ट्री के डॉन हैं। वहीं इस सिस्टम को चला रहे हैं। अगर आप उनकी तरह नहीं चलते तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं।’
लवीना ने आगे कहा, ‘जब से मैंने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है, वह मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैं पुलिस स्टेशन एनसी लिखाने जाती हूं तो कोई मेरी एनसी नहीं लेता है और अगर एनसी लिख भी देती हूं तो उस पर कोई ऐक्शन नहीं होता है।’