Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानून-व्यवस्था एनकाउंटर और तबादले की नीति से नहीं बनती : अखिलेश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 111 पुलिस उपाधीक्षों का तबादला कर दिया है। इनमें लखनऊ कमिश्नरेट के आधा दर्जन से अधिक पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं। योगी सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बयान दिया है।

उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था एनकाउंटर और तबादले की नीति से नहीं बनती है।

J&K  : भाजपा नेता अब्दुल हमीद की मौत, आतंकियों ने घर में घुसकर मारी थी गोली

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि कोरोना में यूपी में 100 से अधिक डिप्टी एसपी के दूर-दूर तबादले करना शासन की अपरिपक्वता और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। नए शहर को समझने में समय लगता है साथ ही शिक्षा-सत्र के मध्य में ट्रांसफर की समस्या परिवारवाले जानते हैं। अखिलेश यादव ने साथ ही ये भी लिखा कि कानून-व्यवस्था एनकाउंटर और तबादले की नीति से नहीं बनती है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा में भारी फेरबदल किया गया है। रविवार को बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने विभिन्न जिलों में कार्यरत प्रांतीय पुलिस सेवा के 111 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है।

जन्माष्टमी पर लगाए लड्डू गोपाल को पंजीरी का भोग

दरअसल, यूपी में बीते दिनों अपराध के कई मामले सामने आए हैं. इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर रहा है। अखिलेश खासतौर से सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। वो यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग कर चुके हैं।

Exit mobile version