Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिसकर्मियों, पत्रकारों का काटा चालान, ट्रैफिक थाना प्रभारी बोले कानून सबके लिए बराबर

SHO Kumar Gaurav

SHO Kumar Gaurav

दरभंगा। वर्दी पहन कानून तोड़ने वाले पुलिसवालों को आज एक वर्दी पहने पुलिस के अधिकारी ने ही बता दिया कि कानून सब के लिए एक बराबर है। जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ एक बराबर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह पुलिसवाला ही क्यों न हो। जी हां, दरभंगा की सड़क पर कुछ ऐसा ही दिखा।

वाहन चेकिंग के दौरान आम हो या खास, यातायात नियम तोड़ने वाले सभी लोगों का चालान काटा गया। ऐसे में जब दरभंगा यातायात थाने के SHO कुमार गौरव (SHO Kumar Gaurav) ने खुद दरभंगा के लहेरियासराय समाहरणालय के पास वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया।

बिना हेलमेट आने जाने वाले सभी बाइक सवार लोगों का चालान काटा गया। खास बात यह रही कि यहां कई पुलिसवालों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों के भी चालान काटे गए। इसमें कुछ वर्दी में थे, तो कुछ सादे लिबास में बाइक की सवारी कर रहे थे। कई लोग खुद पुलिसकर्मी होने की दलील देकर निकलने की कोशिश भी कर रहे थे।

मगर, SHO Kumar Gaurav के कड़े तेवर के कारण बिना चालान हुए एक भी पुलिसकर्मी को नहीं छोड़ा गया। वाहन चेकिंग में आम लोगों के साथ पुलिसवाले, महिला सिपाही और कुछ पत्रकार भी इसकी जद में आ गए। सभी का चालान काटा गया। लोगों ने खुद की गलती तो मानी, साथ में नए SHO के हिम्मत की भी तारीफ करते दिखे।

कानून सबके लिए एक बराबर- कुमार गौरव (SHO Kumar Gaurav)

दरभंगा यातायात थाना के प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि कानून सभी के लिए एक बराबर है। ऐसे में जो भी यातायात नियम का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के साथ चालान भी काटा जाएगा। इसी कड़ी में आज बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ आम लोग और पत्रकारों का भी चलन काटा गया।

‘जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे’, पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने और कार पर सीटबेल्ट बिना लगाए न चलें। यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें।

Exit mobile version