Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉ स्कूल एडमिशन कांउसिल ने जारी कर दिया ऑनलाइन परीक्षा के नतीजे

Law School Admission Council has released the results

लॉ स्कूल एडमिशन कांउसिल( Law School Admission Council has released the results)

लॉ स्कूल एडमिशन कांउसिल (LSAC) ने लॉ स्कूल एडमिशन के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो discoverlaw.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 19 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस पार्टी पर जैश के आतंकियों का हमला, 2 जवान शहीद

एलएसएसी ने बताया कि 2009 से शुरू एलएसएटी-इंडिया की परीक्षा अब तक पारंपरिक तरीके से होती थी लेकिन भारत पहला देश बन गया है जहां विधि प्रवेश परीक्षा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर पूरी तरह से ऑनलाइन हुई। आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए भारत के टॉप 12 इंडियन लॉ स्कूल में एडमिशन मिलता है।

एलएसएसी के बयान के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा से छात्रों ने बिना अपनी स्वास्थ्य की चिंता किए बिना आसानी से घरों या अन्य संबंधित स्थानों से परीक्षा दी।

ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

Step 1: सबसे पहले लॉ स्कूल एडमिशन कांउसिल (LSAC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  –discoverlaw.excelindia.com/

Step 2: यहां होम पेज पर ‘Access Scorecard’ पर क्लिक करें।

Step 3:अपना लॉगइन करें।

Step 4: अपना यूजरनेम और ईमेल आईडी डाले

Exit mobile version