लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के बंगले पर फायरिंग का दावा किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग की तरफ से दावा किया गया है कि गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित बंगले पर फायरिंग की गई है। हालांकि इस मामले में फिलहाल पंजाबी सिंगर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। न ही मामले में कोई और आधिकारिक बयान सामने आया है।
लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने फेसबुक पोस्ट में दावा करते हुए लिखा, “आज वैंकुवर के व्हाइट रोक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग करवाई है। सलमान खान (Salman Khan) को बहुत भाई-भाई करता फिरता है। अपने उस भाई को बोल तुझे बचाए। तुझे जो वहम है कि दाउद तेरी मदद करेगा, लेकिन कोई तुझे नहीं बचा सकता हमसे। सिद्धू मूसेवाला के मरने पर तूने बहुत ओवरएक्टिंग की। तुझे पता था कि इसके कितने क्रिमिनल बंदों से संपर्क थे।
इन सरकारी स्कीमों में करें निवेश, लाखों रुपयों के टैक्स की होगी बचत
जब तक विक्की मिद्दूखेड़ा जिंदा था, तू आगे पीछे लगा फिरता था। लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे। तू भी रडार पर आ गया है, अब तुझे पता चलेगा धक्का लगना किसे कहते हैं। ये ट्रेलर तूने देखा है और अभी फिल्म रिलीज होनी बाकी है, तैयार रह। किसी भी देश में रह लेना, मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता। जहां आने होती है, आ जाती है।”