मेरठ। जिला कारागार में गुरुवार को नशे का खेल पकड़ा गया। बंदी से मिलने के लिए पहुंचे एक अधिवक्ता के पास से चप्पल में छिपाई गई 2400 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार मेरठ में शराब माफिया साजन उर्फ लुक्का बंद है। गुरुवार को लुक्का से मिलाई करने के लिए उसके अधिवक्ता अनुज गुप्ता जिला कारागार पहुंचे। मिलाई के समय अधिवक्ता ने कैदी से चप्पलें बदली को सुरक्षाकर्मी को शक हो गया।
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने अधिवक्ता और बंदी की जांच की तो उन चप्पलों में 2400 नशीली गोलियां बरामद हुईं। यह देखकर जेल में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मेडिकल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
जिला कारागार पहुंची मेडिकल पुलिस ने अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया। मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि अधिवक्ता के पास से सैंडल में 2400 नशीली गोलियां मिली हैं। सैंडल को सील करके अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।