उत्तर प्रदेश के नोएडा में डिप्रेशन (Depression) से जूझ रही एक वकील ने इमारत की 15वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सुपरटेक केपटाउन की है। यहां एक महिला नोएडा सेक्टर 63 में स्थित एक लॉ फर्म में काम करती थी। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ यहां रहती थी।
बताया जा रहा है कि महिला वकील डिप्रेशन (Depression) से जूझ रही थी। इसको लेकर वह कुछ दवाएं भी ले रही थी। अवसाद से जूझ रही 27 वर्षीय महिला वकील ने एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में अपनी 15वीं मंजिल के अपार्टमेंट से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अलाया अपार्टमेंट हादसा में पुलिस ने दूसरा आरोपी गिरफ्तार
महिला के ऊंची इमारत से कूदने की खबर मिलने के बाद पुलिस रात करीब 12।30 बजे मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि महिला वकील अवसाद से जूझ रही थी और इसके लिए उसका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।