नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में जुटी सीबीआई रविवार को भी एक्शन मोड में नजर आई। सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश से फिर पूछताछ की। सीबीआई ने तीनों से 13-14 जून की घटना के बारे में सवाल पूछे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बातचीत में बड़ी बात ये सामने आई कि तीनों के बयान विरोधाभासी रहे।
मांझी ने लालू परिवार पर जमकर बोला हमला, कहा- 30 अगस्त तक खोलेंगे पत्ते
विकास सिंह ने आगे कहा, ‘सुशांत का शव देखकर मीतू बहुत परेशान हो गई थीं और वो कमरे में लेटने चली गईं। संदीप ये देखकर मौके का फायदा उठाया और सब कुछ अपने हाथों में लिया। परिवार में कोई भी उसे नहीं जानता, वह वहां कैसे आया। अचानक उसने कैसे सब कुछ संभाल लिया। परिवार के आने तक सिद्धार्थ पिठानी को सब कुछ संभालना चाहिए था लेकिन वह कहीं नहीं दिखे।’
राठौर ने बताया था, ‘वह (संदीप सिंह) एक बड़ी एम्बुलेंस के साथ आया था, जिसमें सुशांत का शव लाया गया था। फिर एक और पुलिस अधिकारी आया, और दस्तावेजीकरण शुरू हुआ। तीन बजे सुशांत का अंतिम संस्कार होना था। न जाने संदीप ने उस अधिकारी से क्या था।’
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का बड़ा बयान
सुरजीत ने कहा था, ‘मैं तो कहूंगा कि वह(संदीप) कातिल है। इस केस को वह हैंडल कर रहा है। संदीप ने मुंबई पुलिस से कहकर मुझे कूपर हॉस्पिटल से बाहर करवाया था। वह एम्बुलेंस में सुशांत का शव लेकर अस्पताल गया था और उसने पुलिस ऑफिसर्स को थम्स अप का साइन भी दिखाया था। संदीप ने मुझसे बुरी तरह से बात की। यहां तक कि सुशांत शव लेने के लिए संदीप ने कागजात पर हस्ताक्षर भी नहीं किया था, एक और लड़का था जिसने हस्ताक्षर किए और बीएमसी को एक पत्र दिया।’