Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़ की फिरौती के लिए वकील की पत्नी का किया अपहरण, एक गिरफ्तार

kidnapper arrested

kidnapper arrested

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वकील की पत्नी का अपहरण कर एक करोड़ फिरौती मांगने वाले व्यक्ति को पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है। हालांकि किडनैपिंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। इसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र से इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील की पत्नी का 6 जून को शाम को इवनिंग वॉक करते समय अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस पूरे मामले पर एसटीएफ और लखनऊ पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन टीम छानबीन कर रही थी।

ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

पुलिस ने मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हरवंश गढ़ी स्थित एक मकान से अपहरण की गई महिला को बरामद कर लिया और अपहरण करने वाले आरोपी संतोष चौबे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अपहरण के आरोपी संतोष चौबे ने वकील की पत्नी के मोबाइल से ही एक करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की थी।

पुलिस ने बताया कि संतोष चौबे अपने साथ महिला को लेकर लखनऊ में ही घूमता रहा। इस दौरान पुलिस सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करती रही। पुलिस ने मोहनलालगंज में जब एक घर पर छापेमारी की तो देखा कि महिला को वहीं रखा गया है। महिला की निगरानी कर रहे संतोष चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया।

15 दिन में पैसे डबल करने के नाम पर 250 करोड़ की ठगी, चीन से जुड़े हैं तार

हालांकि इस अपहरण कांड में कुल 10 लोग शामिल थे, जिसमें से 5 लोग एक्टिव मेड में और 5 लोग बैकअप मो में थे। पुलिस अन्य 9 लोगों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version