Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिला न्यायालय में क्लेम कोर्ट की मांग को लेकर अब भूख हड़ताल पर बैठेंगे वकील

Lawyers will sit on hunger strike

भूख हड़ताल पर बैठेंगे वकील

मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल न्यायालय फैज-ए-आम डिग्री कॉलेज से हटाकर जिला न्यायालय परिसर अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए जाने को लेकर क्लेम कोर्ट का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं की हड़ताल को लगभग एक माह होने जा रहा है। परंतु अभी तक जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जिसके कारण अधिवक्ताओं ने सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी ने क्लेम कोर्ट को फेज ए आम डिग्री कॉलेज से हटाकर जिला न्यायालय परिसर अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए जाने की मांग को लेकर अब नए जिला जज यश वंत कुमार मिश्रा से शनिवार को मिलने का समय निर्धारित किया है।

शनिवार को नवागत जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा से सदाचार की मुलाकात करेंगे मुलाकात के दौरान उन्हें क्लेम कोर्ट के अधिवक्ताओं की लगभग एक माह से चली आ रही हड़ताल के संबंध में अवगत कराएंगे और समस्या के निराकरण के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।

हाथरस मामले में प्रियंका गांधी का योगी सरकार को घेरा, कहा- सत्यमेव जयते

क्लेम फोरम के सचिव ओमवीर सारस्वत ने बताया है कि क्लेम कोर्ट को जिला न्यायालय परिसर अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं बनाया जाता है तो वह सोमवार से वह अपने साथ कुछ अधिवक्ताओं को लेकर भूख हड़ताल पर जिला मुख्यालय पर बैठेंगे।

शुक्रवार को क्लेम कोर्ट पर धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के समर्थन में वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एन के उपमन्यु सतीश शर्मा अजीत टेहरिया ब्रजेश शर्मा ओमवीर सारस्वत अरविंद गौतम राजेश चतुर्वेदी रघुनाथ राजावत अशोक सुमन अजय अशोक सिंह नरेन्द्र शर्मा सुधीर शर्मा सुभाष अग्रवाल सत्येन्द्र परिहार मदन गोपाल सिंह देवेंद्र सिंह सतीस गोतम हाकिम सिसोदिया सतीश सिंह दीपक अग्रवाल पी के पचैरी रामवीर यादव सर्वेश यादव प्रणात शर्मा शिवचरण गुर्जर सुंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version