Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपक्ष के 14 दलों के नेताओं ने की बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के 14 दलों के नेताओं ने आज यहां संसद भवन में बैठक की और पेगासस तथा किसानों की समस्या जैसे कई मुद्दों पर अगली रणनीति को लेकर चर्चा की।

शशि थरूर को संसद की समिति के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग

गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों की यह बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे के चेंबर में हुई। इसी बैठक में यह तय किया गया कि गांधी के साथ ही समान विचारधारा वाले दलों के नेता सदन में स्थगन प्रस्ताव रखेंगे।

एंबुलेस हड़ताल मामले में CM योगी सख्त, 11 कर्मचारियों पर लगा एस्मा

बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक), राष्ट्रवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, आईयूएमएल, आरएसपी, केसीएम, वीसीके के नेताओं ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version