नई दिल्ली। दिल्ली दंगों और पुलिस की भूमिका को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, डीएमके नेता कनिमोझी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी सीपीएम सांसद डी राजा ने दी।
आज भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी विवाद को लेकर राज्यसभा में बयान देंगे रक्षा मंत्री
सीपीएम महासचिव डी राजा ने इस बात की पुष्टि की कि उनके साथ कांग्रेस के अहमद पटेल, सीपीआई के सीताराम येचुरी, डीएमके की कनिमोझी और राजद के मनोज झा राष्ट्रपति से दोपहर 12:30 बजे मुलाकात करेंगे।
Congress leader Ahmed Patel, CPM General Secretary Sitaram Yechury, CPI leader D Raja, DMK leader Kanimozhi and RJD MP Manoj Jha to meet the President today on the issue of Delhi riots and the role of police: CPI MP D Raja
(file pic) pic.twitter.com/zFbxyjC7JV— ANI (@ANI) September 17, 2020
राजा ने कहा, ‘हम दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच और पूछताछ के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें यह भी बताएंगे कि क्या हो रहा है। हम उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे।’
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक पूरक आरोप पत्र में दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार कुछ लोगों के बयानों का हवाला देते हुए मामले में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ येचुरी का नाम भी लिया था।