Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पटना के दिग्गज बिजनेस मैन की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

Gopal Khemka

Gopal Khemka

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की 4 जुलाई की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं, मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है।

रात करीब 11:45 बजे गोपाल खेमका (Gopal Khemka) होटल पनाश के पास अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी अचानक वहां पहुंचे और बेहद नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही खेमका खून से लथपथ हो गए और मौके पर गिर पड़े। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। आनन-फानन में घायल खेमका को पटना के मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। मौके पर पहुंचे सीनियर पुलिस अफसरों ने बताया कि घटना को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है और इसमें पेशेवर अपराधियों का हाथ हो सकता है।

दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

गोपाल खेमका (Gopal Khemka) शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी माने जाते थे। उनकी पहचान केवल एक सफल उद्योगपति के रूप में ही नहीं, बल्कि समाजसेवी के तौर पर भी थी। वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे। उनकी हत्या से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। कई व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर इंड्रस्ट्रीयल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के अनुसार, व्यावसायिक रंजिश, जमीन विवाद या फिर किसी अन्य व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।

पटना में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजधानी के मध्यवर्ती और भीड़भाड़ वाले इलाके में एक नामी व्यवसायी की इस तरह हत्या होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। शहरवासियों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।

Exit mobile version