Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिया खान के जन्मदिन पर जानें सूरज पंचोली को लिखे 6 पेज लंबे लेटर की कहानी

Jiah Khan

 मुंबईl बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान कई फिल्मों में काम कर चुकी हैl अपने छोटे से करियर में उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया थाl हालांकि उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आएl इसका परिणाम यह हुआ कि इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ीl जिया खान को गुजरे 7 वर्ष हो गए हैंl वह 3 जून 2013 को मृत पाई गई थीl

केजरीवाल सरकार के मंत्री ने कहा, यूपी में दलितों की बेटियां असुरक्षित

जिया खान की मौत की गुत्थी की जांच मुंबई पुलिस और सीबीआई ने की थीl हालांकि यह हर गुजरते दिन के साथ और संदिग्ध होती गईl जिया खान के जन्मदिन के अवसर पर उनकी विवादित आत्महत्या से जुड़े कुछ राज जानने का प्रयास करते हैंl

पुलिस और खनन माफियाओं के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

जिया खान कौन है

जिया खान ब्रिटिश अमेरिकन अभिनेत्री और गायिका थीl उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 2007 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द से डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया थाl इसके बाद उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ की और वह फिल्म ‘हाउसफुल’ में भी नजर आई थीl इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थीl

मुरादाबाद हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कार-टैंकर में भीषण टक्कर, चार की मौत

जिया खान डेथ केस

जून 3 2013 को जिया खान को घर में फैन से लटकते पाया गया थाl उनकी मृत्यु के बाद उनकी बहन को 6 पेज का हाथ से लिखा एक नोट मिला थाl यह नोट सूरज पंचोली के लिए थाl इसमें सूरज पंचोली के साथ रिश्ते में रहने के दौरान उन्होंने जिस प्रकार की प्रताड़ना का सामना किया था, वह सब लिखा थाl इसके चलते सूरज पंचोली को आज भी लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl मुंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह मामले की सघन जांच करेंl तब से मामला कोर्ट में हैl सूरज का नाम जिया खान के 6 पेज के लंबे लेटर में आयाl

विपक्ष के वॉकआउट पर सीएम योगी बोले- प्रतिपक्ष को किसानों से कोई लेना-देना नहीं

जिया खान की मां राबिया खान का दावा है कि सूरज ने जिया खान का मर्डर किया हैl जिया खान के परिवार में जिया के अबॉर्शन की बात भी सामने आईl खबरों के अनुसार जिया के लेटर में लिखा है, ‘आजकल मैं सोकर उठने पर जीवन में कोई उजाला नहीं देखतीl एक समय ऐसा था जब मैं अपना जीवन तुम्हारे साथ जीना चाहती थी लेकिन तुमने मेरे सपनों को तोड़ दियाl मैं गर्भवती होने से डर रही थी लेकिन मैंने अपने आपको सभी यातनाएं दी, जिसके चलते तुमने मुझे थोड़ा-थोड़ा प्रतिदिन तोड़ाl’ सूरज पंचोली को लिखे लेटर में आगे जिया खान ने लिखा था, ‘मुझे पता नहीं कि किस्मत हमें साथ क्यों ले आई? इस दर्द के बाद, इस दुष्कर्म और प्रताड़ना के बाद मैं यह मानती हूं कि मैं यह नहीं करतीl मैं तुम्हारी ओर से कोई कमिटमेंट भी नहीं देखतीl मुझे लगता है कि तुम मुझे मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करोगेl तुम्हारी जिंदगी बस महिलाओं के साथ पार्टी करना हैl मेरी जिंदगी में तुम और मेरा काम हैl अगर मैं यहां रही, तो मैं तुम्हें मिस करूंगी, तो मैं अपने करियर और अपने सपने को गुडबाय कह रही हूंl’

लाल किला हिंसा: सामने आया लक्खा सिधाना का वीडियो, पंजाबियों से की ये अपील

इस लेटर के आधार पर मुंबई पुलिस ने 10 जून 2013 को सूरज पंचोली को गिरफ्तार कियाl 2015 में सीबीआई ने सूरज पंचोली के ऊपर धारा 306 का मामला दर्ज किया हैl उन्हें बाद में जमानत मिल गई। हालांकि मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।

Exit mobile version