Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने जिस सी-प्लेन से भरी उड़ान, जानें इसके बारे में सब कुछ

पीएम मोदी ने जिस सी-प्लेन से भरी उड़ान The sea-plane filled by PM Modi

पीएम मोदी ने जिस सी-प्लेन से भरी उड़ान

केवड़िया। सरदार पटेल के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को सी-प्लेन सेवा की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने साबरमती फ्रंट तक इस विमान से यात्रा भी की।

बता दें कि इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को सी-प्लेन के जिरए लगभग 40 मिनट में तय किया जा सकेगा।

अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच यह सी-प्लेन सेवा की शुरुआत हुई है। बता दें कि यह देश की पहली सी-प्लेन सर्विस है। बता दें कि सी-प्लेन कई मायनों में खास होता है। ये हल्का होता है और कम ईंधन में उड़ान भर सकता है। हर एक घंटे की उड़ान के लिए लिए ये सिर्फ 272 लीटर पेट्रोल खर्च करता है।

हर उड़ान की समय अवधि करीब 30 मिनट होगी

गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट और केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच आज से शुरू हुई सी-प्लेन सेवा का संचालन स्पाइसजेट की सहयोगी कंपनी करेगी। स्पाइसजेट रोजाना दो सीप्लेन उड़ानों का संचालन करेगी। सी-प्लेन विमानों का संचालन स्पाइस जेट की सहयोगी कंपनी स्पाइस शटल करेगी। हर उड़ान की समय अवधि करीब 30 मिनट होगी।

जानें  कैसे बुक कर सकेंगे टिकट?

एयरलाइंस की तरफ से बताया गया कि उड़ान योजना के तहत एक तरफ का किराया 1500 रुपये से शुरू होगा। इसका टिकट 30 अक्टूबर के बाद से स्पाइस शटल की वेबसाइट से लिया जा सकेगा।

क्या है उड़ान योजना?

उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों द्वारा तय एयरलाइनों को वित्तीय मदद दी जाती है। ताकि जिन हवाई अड्डों से संचालन नहीं होता। वहां से उड़ानों को प्रोत्साहित किया जा सके। उड़ान के तहत विमानों में करीब आधी सीटें सब्सिडी किराये पर पेशकश की जाती है।

19 यात्री कर सकेंगे सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विन ऑट्टर 300 सी-प्लेन अहमदाबाद रिवर फ्रंट पहुंच चुका है। इसका वजन 3,377 किलो है। इसमें 1,419 लीटर तक ईंधन भरा जा सकता है। इस प्लेन में 19 यात्री सफर कर सकते हैं। पीटी61-32 इंजन वाले इस विमान को उड़ान के दौरान प्रति घंटे 272 लीटर ईंधन की जरूरत होती है।

जानें क्या है सी-प्लेन की खासियत?

Exit mobile version