Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें सीबीएसई 12वीं फिजिक्स पेपर का पैटर्न और तैयारी के टिप्स

CBSE

सीबीएसई

पटना| बोर्ड परीक्षा को लेकर घबराएं नहीं। सिलेबस के अनुसार धीरे-धीरे पढ़ाई करें। सेल्फ स्टडी करने का यह सबसे अच्छा मौका भी है। पहले सिलेबस पूरा करें फिर सैंपल पेपर का अभ्यास करें। जिस प्रश्न का उत्तर याद नहीं हो रहा है, उसे पढ़ने के बाद रिकॉर्ड करें। फिर उसे बार-बार सुने और अभ्यास करें।

यह सलाह हिन्दुस्तान सीबीएसई 12वीं की टेली काउंसिलिंग के दौरान नॉट्रेडम एकेडमी की रसायन शास्त्र की शिक्षिका आभा चौधरी दे रही थीं। वह टेली काउंसिलिंग के दौरान हिन्दुस्तान कार्यालय में मौजूद थीं। शिक्षिका आभा चौधरी ने कहा कि हर टॉपिक का खुद से नोट बनाएं। इंटरनेट पर सारे चैप्टर हैं, लेकिन इसमें ध्यान देकर अनुभव वाले शिक्षकों का ही ऑनलाइन क्लास करें। यू-ट्यूब चैनल के फ्री क्लास पर विश्वास नहीं करें, क्योंकि उसमें दिया गया सिलेबस सही नहीं है। जिन शिक्षकों को जानते हैं, उन्हीं का क्लास करें। इससे आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार चैप्टर मिलेगा।

ऋचा चड्ढा की ‘शकीला’ का पोस्टर जारी, एडल्ट स्टार की है कहानी

Exit mobile version