Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें कोरोना के इलाज में कैसे कारगर है दालचीनी?

दालचीनी के फायदे

दालचीनी के फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क।  कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। वैसे तो लोगों को पहले से ही घर में रहने की सलाह दी जा रही है, लेकिन ‘हवा से भी वायरस’ के फैलने वाली रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। चूंकि अब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन पाई है, ऐसे में पहले से ही मौजूद कुछ दवाइयां कारगर साबित हो रही हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में देसी उपाय भी काम आ रहे हैं। संक्रमितों को काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही है, लेकिन जो संक्रमित नहीं हैं, उनके लिए भी काढ़ा फायदेमंद साबित हो सकता है। काढ़े में दालचीनी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को मजबूत बनाने में कारगर भूमिका निभाता है। इससे न सिर्फ कोरोना मरीजों को फायदा हो रहा है बल्कि इसके सेवन के और भी कई फायदे हैं। आइए जान लेते हैं इसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में…

दालचीनी सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी कारगर है। यही वजह है कि आयुष मंत्रालय ने भी ऐसे काढ़े का सेवन करने की सलाह दी है, जिसमें दालचीनी की मात्रा भी मिली हुई हो।

एक चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान यह देखा गया है कि दालचीनी के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा संतुलित रहती है, जिससे हृदय रोग का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

दालचीनी के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को भी कम किया जा सकता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की मानें तो दालचीनी में एंटीकैंसर गुण पाए जाते हैं जो कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।

दालचीनी के सेवन से शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा और इंसुलिन को संतुलित बनाए रखने में काफी मदद मिलती है। ऐसे में यह डायबिटीज के खतरे को काफी हद तक कम करने में सहायक हो सकता है।

दालचीनी का सेवन आपको बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से बचा सकता है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। इसी कारण दालचीनी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।

Exit mobile version