Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें किस तरह सिर्फ दाढ़ी बनाने के काम ही नहीं आता है शेविंग क्रीम

Household Uses for Shaving Cream

शेविंग क्रीम हैक्‍स

लाइफ़स्टाइल डेस्क। पुरुष अपनी ग्रूमिंग के ल‍िए शेविंग क्रीम का जरुर इस्‍तेमाल करते हैं। इसलिए वह हमेशा अपनी किट में शेविंग क्रीम को जगह देते हैं। इसकी मदद से आप अपने फेशियल हेयर को आसानी से रिमूव कर सकते हैं। लेकिन शेविंग क्रीम का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। इसकी मदद से आप अपने कई छोटे-बड़े काम भी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, शेविंग क्रीम के कुछ अमेजिंग इस्तेमाल के बारे में-

सनबर्न से मिलेगी राहत

जब तेज धूप में आप बाहर निकलते हैं तो कई बार सनबर्न होने के कारण स्किन में काफी जलन होती है। ऐसे में आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। बस आप प्रभावित स्थान पर शेविंग क्रीम अप्लाई करें। यह आपको सूदिंग इफेक्ट देगा और आपको जलन से तुरंत राहत मिलेगी।

ज्वैलरी को करें साफ

यह भी शेविंग क्रीम का एक बेहतरीन इस्तेमाल है। वैसे तो आप कई तरीकों से अपनी ज्वैलरी को साफ कर सकती हैं, लेकिन शेविंग क्रीम की मदद से आप बिना किसी परेशानी से ज्वैलरी को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बाउल में पहले अपनी ज्वैलरी को रखें। अब उन पर शेविंग क्रीम लगाकर हल्का रब करें। इसके बाद आप दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में इसे साफ करके वाइप करें। आप देखेंगी कि आपकी ज्वैलरी पहले जैसी नई हो गई है।

क्लीनिंग में आएगी काम

किचन में क्लीनिंग के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप एक साफ कपड़े पर शेविंग क्रीम डालें और फिर उसे अपने स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर रब करें। आप देखेंगे कि आपके स्टील के बर्तन एक बार फिर से चमकने लगे हैं। इसके अलावा कार्पेट क्लीनिंग में भी शेविंग क्रीम काम आती है। इसे आप सीधे ही कार्पेट पर लगाएं और फिर पेपर टॉवल की मदद से साफ करें।

अगर नेलपेंट लगाते हुए गलती से पॉलिश आपके नाखूनों के आसपास के एरिया में लग गई है और आपके पास रिमूवर नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नेलपेंट को हटाने में शेविंग क्रीम आपकी मदद कर सकती है। बस आप इसे अपने आसपास के एरिया में लगाएं और फिर आसानी से उसे साफ करें।

Exit mobile version