Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेलिब्रिटी डायटीशियन रुजुता दिवेकर से जानें कैसा हो बच्चों का डाइट प्लान

लाइफस्टाइल डेस्क.   पॉपुलर सेलिब्रिटी डायटीशियन रुजुता दिवेकर अब तक काफी सारे बॉलीवुड स्टार्स को फिट रहने का मंत्रा दे चुकी है. लाखों लोग फिट रहने के टिप्स जानने के लिए उनको सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. बच्चों के ग्रोइंग इयर्स में फिट रहने और दिखने से लेकर उन्हें क्या खाना चाहिए, कैसा डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए इसके सिलसिले में भी रुजुता ने कुछ पेरेंटिंग टिप्स दिए हैं. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.

Bigg Boss 14: जाने रेडियो मिर्ची के RJ रह चुके टीवी ऐक्टर शार्दुल पंडित के बारे में

 

1. रोज़ एक फल खिलाएं: बच्चों को सुबह नाश्ते के साथ या दिनभर में कभी भी एक ताजा फल ज़रूर खिलाएं। अगर आपका बच्चा फल खाने में आनाकानी करता है तो उसे मिल्कशेक या उसका जूस निकालकर दें। फलों में तरह-तरह के विटामिंस और पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो उनकी ग्रोथ के लिए ज़रूरी होते हैं। फल खाने से पाचन तंत्र भी सही रहता है।

2. लंच में दें पूरा आहार: बच्चों को लंच में दाल चावल, राजमा, छोला जैसी चीज़ें खिलाएं। खाने के साथ उन्हें घर पर बनी छाछ पिलाएं। इस तरह का खाना मिनरल्स, प्रो और प्री-बायोटिक, अमीनो एसिड से भरपूर होता है और बच्चे इसे आसानी से पचा भी सकते हैं। बच्चों को दही में काली किशमिश डालकर देना भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी-12 और आयरन होता है जो हॉर्मोन्स को संतुलन में रखता है और थकान नहीं होने देता है।

3. पैकेज्ड फूड को कहें ना: फैंसी पैकिंग में मिलने वाला प्रोसेस्ड फूड आपकी लाइफ आसान ज़रूर बनाता है, लेकिन उसमें पाए जाने वाले प्रिज़रवेटिव्स आपके बच्चे की सेहत खराब कर सकते हैं। कोई भी खाने की चीज़ फायदेमंद तभी होती है जब वो ताज़ी हो और केमिकल से मुक्त हो।

4. रोटी को गुड़ -घी के साथ खिलाएं: बच्चों को दिन में एक बार रोटी या भाकरी पर गुड़ और घी लगाकर खिलाएं। इसे मौसम के बदलने पर ज़रूर खिलाएं, क्योंकि ये आपके बच्चों को इंफेक्शन से बचाकर रखेगा और उनकी इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाएगा।

5. स्टील के डिब्बों का करें उपयोग: प्लास्टिक के टिफिन या बोतल देखने में भले ही आकर्षित हों, लेकिन प्लास्टिक में मौजूद एस्ट्रोजेनिक केमिकल्स हार्मोन को डिस्टर्ब करते हैं। इसलिए बच्चों को प्लास्टिक के डिब्बों के बजाय स्टील के बर्तन में खाने-पीने की चीजें दें। कोशिश करें कि फल और सब्जियों को बाजार से प्लास्टिक बैग में लाने की जगह कपड़े के बैग में लाएं।

6. खेल-कूद करने से ना रोकें: बच्चों को हमेशा घर पर मोबाइल या टीवी में बिज़ी ना रखें। उन्हें बाहर ले जाकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे उनका फिज़िकल मूवमेंट बढ़ेगा जो उनके शरीर की हड्डियां, मांस-पेशियां मजबूत बनाएगा। बर्थडे या खास दिनों में किसी रेस्टोरेंट में खाना खिलाने की जगह उन्हें दोस्तों के साथ पिकनिक पर लेकर जाएं।
Exit mobile version