पिछले कुछ दिनों के स्तर से देखें तो सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में लगातार हो रही गिरावट आज थम गई है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 314 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50136 रुपये हो गया है। वहीं चांदी के रेट में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।
चांदी का हाजिर भाव आज 2372 रुपये उछाल के साथ 58843 पर पहुंच गया है। अगर पिछले चार दिनों की बात करें तो सोना 1798 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुका था। वहीं चांदी 9434 रुपये प्रति किलो गिर चुकी थी।
सलमान खान ने शो “Bigg Boss 14” के लॉन्च होने का किया खुलासा
आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को दोनों धातुओं में तेज़ी से बढ़ौती देखने को मिल रही है। हांलाकी ये उतार चढ़ाव अक्सर सोने-चाँदी में देखने को मिलता है।
कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों का विरोध; तैनात हैं पुलिसकर्मी
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए जो भी रेट होते हैं वह पूरे देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। GST को बिना शामिल किए ये भाव हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।