Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

World Liver Day पर जानें लीवर की समस्याओं को दूर करने का उपाए

Learn to remove liver problems on World Liver Day

Learn to remove liver problems on World Liver Day

अब लोगों की ज़िन्दगी में लीवर की समस्या आम हो गई है। आज हम आप को लीवर की समस्याओं को दूर करने का उपाए बता रहें है। लीवर की समस्या को दूर करने में रामबाण कहलाता है चुकंदर का रस। चुकंदर के रस में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन A, विटामिन B6 और आयरन होता है। ये शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने की क्षमता को बढ़ाते हुए लीवर का सूजन से बचाव करता है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है चुकंदर का पौष्टिक जूस।

जूस बनाने की सामग्री:

1-2 चुकंदर (मीडियम साइज का)1/2 कप पानी

जितना कड़वा होता है खाने में उससे कही ज्यादा असरदार होता है स्वास्थ्य के लिए, जानिए क्या

जूस बनाने की विधि:

सबसे पहले चुकंदर के ऊपर के हिस्से को काटकर इसे अच्छे से धो लें.- अब चुकंदर का छि‍लका उतारकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

चुकंदर के टुकड़े और साथ में थोड़ा सा पानी ब्लेंडर जार में डालकर पीसें.- ब्लेंडर को तब तक चलाएं जब तक कि चुकंदर का जूस अच्छे से बन न जाए.- अब जूस को किसी छन्नी से छानकर एक गिलास में निकाल लें.- बस मिनटों में तैयार है चुकंदर का जूस। ठंडा कर सर्व करे।

नोट:- आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें जरा सा नींबू भी निचोड़ सकते हैं।

Exit mobile version