Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है चावल खाना

rice

rice

लाइफस्टाइल डेस्क। हम भारतीय खाने-पीने के काफी शौकीन होते हैं, जिसके चलते हम लोग हर वक्त कुछ न कुछ नया बनाने की कोशिश करते रहते हैं। बावजूद इसके एक चीज ऐसी भी है जो लगभग सभी लोगों को खाना काफी पसंद होता है और वो है चावल। पूर्वी भारत से लेकर उत्तर भारत तक, हर किसी को चावल या चावल से बनी चीजें बेहद पसंद होती हैं। फिर चाहे वो दिल्ली वालों के राजमा-चावल हों या फिर साउथ के लोगों का सांभर-चावल। लोग चावल खाने के बेहद शौकीन होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रोज चावल खाना हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद है? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

कई लोगों का मानना होता है कि चावल खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन इस सोच से अब बाहर आने की जरूरत है। दरअसल, चावल के अंदर फाइबर की काफी अच्छी मात्रा होती है, साथ ही इसमें साबुत अनाज के वो सभी गुण मौजूद होते हैं, जो कि हमारे शरीर के वजन को नियंत्रित करने में मददगार साबित होते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से चावल खाने से हमारे शरीर में इंसुलिन के स्त्राव को बनाए रखने में मदद मिलती है, क्योंकि इसमें वसा यानी फैट और शुगर की मात्रा भी कम होती है।

वहीं, जो लोग ये सोचते हैं कि क्या चावल खाने से उनका मोटापा घट सकता है, तो इस पर हर किसी का अलग अनुभव हो सकता है, क्योंकि ये हर व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म पर निर्भर करता है। इसके अलावा सीमित मात्रा में अगर हर दिन कोई चावल खाता है, तो उसका कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है। चावल में अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जो हमारे शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है। हमारे दिमाग से लेकर शरीर के हर भाग को इस ऊर्जा की काफी जरूरत होती है।

यही नहीं, चावल में सोडियम की मात्रा बेहद ही कम यानी ना के बराबर होती है, जिसके कारण ये हाइपरटेंशन और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए काफी अच्छा होता है। ब्राउन राइस कई प्रकार के कैंसर की रोकथाम करने में भी काफी लाभदायक माने जाते हैं, क्योंकि इसमें फाइबर पाया जाता है। कई शोधकर्ता तो यहां तक मानते हैं कि, चावल में मौजूद ये तत्व कैंसर कोशिकाओं को विकसित भी नहीं होने देता है।

नियमित रूप से चावल खाने से भी शरीर को फायदा पहुंचता है। इसमें कॉम्पलेक्स और विटामिन-बी भी पाया जाता है। साथ ही मांड के साथ अगर चावल को खाया जाए तो काफी फायदा पहुंचता है। यदि कोई महिला गर्भ निरोधक नहीं लेना चाहती तो, वो चावल के धुले पानी में चावल के पौधे की जड़ पीसकर छान लें और फिर इसमें शहद मिलाकर लेने से भी फायदा होता है। साथ ही ये एक सुरक्षित गर्भनिरोधक उपाय है। इसके अलावा डायरिया में गीला चावन खाना भी काफी फायदेमंद होता है। वहीं, चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे पर झुर्रियों को आने से रोकता है।

Exit mobile version